साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (25 फरवरी– 3 मार्च 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट



साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(25 फरवरी– 3 मार्च 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में ईरान द्वारा लांच की गई स्वदेशी पनडुब्बी का क्या नाम है ?
उत्तरफतेह
प्रश्न 2. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसने पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से चमड़ा खरीदना बंद कर दिया ?
उत्तरआगरा
प्रश्न 3. सेव द चिल्ड्रन इंटरनेशनल नामक एनजीओ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में युद्ध के कारण हर साल मारे गए बचचों की संख्या कितनी है ?
 उत्तरएक लाख
प्रश्न 4. ग्लोबल वॉर्मिंग शब्द को प्रचलित बनाने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम है जिनका 87 साल की उम्र में निधन हुआ ?
 उत्तरवालेस स्मिथ ब्रेकर
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री मोदी ने 32.5 करोड़ की लागत से तैयार सुपरकंप्यूटर का आईआईटी बीएचयू में उद्घाटन  किया उस सुपरकंप्यूटर का क्या नाम है ?
उत्तरपरम शिवाय
प्रश्न 6. ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार है और भारत सरकार की तरफ से किसने स्वीकार किया ?
उत्तरस्पेन,  भारतीय विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने
प्रश्न 7. मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है और हाल ही में वही देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया ?
उत्तरअर्जेंटीना
प्रश्न 8. किस पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने अमेरिका से हर दिन 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10, 715 करोड़ के सालाना अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तरइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)
प्रश्न 9. सउदी अरब की पहली महिला राजदूत का क्या नाम है और उन्हें किस देश की साउदी राजदूत बनाया गया है ?
उत्तरराजकुमारी रिमा बिंत बंदार, अमेरिका
प्रश्न 10. दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 पाने वाले पहले भारतीय कौन है ?
उत्तर –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें।
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|