इस हफ्ते केे जोक्स (5- 11 दिसंबर)

हर हफ्ते पढ़िए मजेदार चुटकुले जो इस तनाव भरी जिंदगी में आपको हसाएंगे ही नहीं बल्कि आपके चहरे पर मुस्कान भी लादेंगेंइसिलिए तो कहते है हॅंसना भी जरूरी है।


1.    मास्टर जी: पप्पू खड़े हो जाओ
हम जो पूछे उसका फटाफट जवाब देना
पप्पू: ठीक है सर
मास्टर जी: हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है
पप्पू: फटाफट
बस फिर क्या हो गई पप्पू की धुनाई
.................................................................................................. 
2.    मुसाफिर: कब से ट्रेन खड़ी है चलती क्यों नहीं
टीटी: बहुत भारी वर्षा के कारण ट्रेन खड़ी है
मुसफिर: अगर वर्षा इतनी ज्यादा भारी है तो
वर्षा को ट्रेन से उतारते क्यों नही टीटी साहब
टीटी: अरे यार, कहां फस गया मैं
.................................................................................................. 
3.    एक नालायक बेटे की मां गुस्से से बोली
अजी सुनते है आपके मित्र शर्मा जी हैं ना
पिता: क्यों क्या हुआ शर्मा जी को
मां: अरे उनका बेटा मैथ्स में 99 नंबर लाया है
पिता: और 1 नंबर कहां गया?
मां: वो 1 नंबर हमारा बेटा ले आया ना
पिता: मेरा बेसबॉल वाला बैट निकालना तो जरा...   
..................................................................................................

4.   एक बार एक आदमी की पत्नी मायके गई हुई थी
पत्नी ने अपने पति को रात में फोन किया और बोली
सुनिए जी मैं कमरे में अकेली हूँ और बड़ा अकेलापन
महसूस कर रही हूँ आप बोलो क्या करूं?
पति: कुछ देर सोचने के बाद, कमरे में टीवी है?
पत्नी: हाँ है, पर टीवी से क्या मतलब?
पति: कोई हॉरर फिल्म चलालो, बिलकुल भी अकेला
महसूस नही होगा हमेशा ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे
खड़ा है और तुमसे कुछ कहना चाहता है।
..................................................................................................
  5. पिंकी अपने दोस्त पप्पू को समझा रही थी
    पिंकी-  पता है, मां-बाप से ज्यादा कुछ नहीं होता
    पप्पू- ओह... क्यों ना हम दोनों भी, मां- बाप बन जाएं ??
       पिंकी- बेहोश

नोट : यहां पर लिखे गए सभी चुटकुले केवल हास्य के लिए और कल्पना मात्र है इसका वास्तविकता या किसी के जीवन से कोइ संबंध नहीं है।



Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|