साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (5 -11 दिसंबर)

हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज से हम परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाया करेंगे ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट
साथ ही हमारी यह कोशिश रहेगी कि कोई यह ना कह पाए कि मेरा करेंट अफेयर्स बहुत वीक है क्योंकि अपनी वीकनेस को ताकत में बदलना सिर्फ आपके हाथ में है। तो देर किस बात की हो जाइए तैयार अपने आपको टेस्ट करने के लिए उन सवालों के जवाब जानने के लिए जिन्हे आपको जानना जरूरी है


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (5 -11 दिसंबर)
प्रश्न 1. हाल ही में भारत- पाक के बीच में बनने वाले गलियारे    को क्या नाम दिया गया?
उत्तरकरतारपुर कॉरिडोर
प्रश्न 2. ब्रिटेन और भारत के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास कहां हुआ और उस युद्धाभ्यास का क्या नाम है ?
उत्तरगोवा में, आईएन- आरएन कोंकण 2018
प्रश्न 3. हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की किस   जनजाति ने एक अमेरिकी पर्यटक की हत्या कर दी ?
उत्तरसेंटिनल
प्रश्न 4. ब्रिटेन के कितने पाउंड पर दिवंगत भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम छपेगा?
उत्तर50 पाउंड
प्रश्न 5. देश में पहली बार हाइपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HCI) टेक्नालॉजी युक्त स्टेट डेटा सेंटर का उद्घाटन किस मुख्यमंत्री ने और कहां किया ?
उत्तरउत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में
प्रश्न 6. किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने छठी बार विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया?
उत्तरमैरी कॉम
प्रश्न 7. हाल ही में अमेरिका के 41 वें  राष्ट्रपति जिनका निधन रक्त में संक्रमण के रोग से हुआ उनका पूरा नाम क्या है ?
उत्तरजॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश, ( जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश)
प्रश्न 8. एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित करने वाली स्पेस एजेंसी का क्या नाम है?
उत्तरस्पेस एक्स
प्रश्न 9. सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2018 (तलवारबाजी) में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है ?
उत्तरभवानी देवी
प्रश्न 10. हाल ही में भारत के 23 वें निर्वाचन आयुक्त के रूप में  किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर –  सुनील अरोड़ा

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें। 


Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|