साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (7–13 मार्च 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट




साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(7–13 मार्च 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (NATIONAL WAR MEMORIAL) को राष्ट्र के नाम समर्पित किया वह किस राज्य में है?
उत्तरनई दिल्ली, (इंडिया गेट के पास)
प्रश्न 2. ईरान के उस बंदरगाह का क्या नाम है जिसकी मदद से अफगानिस्तान अपनी वस्तुओं का भारत में निर्यात करता है ?
उत्तरचाबहार बंदरगाह
प्रश्न 3. भारतीय वायुसेना के उस फाईटर जेट का क्या नाम है जिसकी मदद से पीओके में आजादी के बाद की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की गई?
 उत्तरमिराज 2000
प्रश्न 4. हाल ही में ख़बरों में रहा जिनेवा कन्वेंशन जिसका उद्देश्य युद्ध के दौरान मानवीय मुल्यों को बनाए रखना है युद्धबंदी के साथ कोई अमानवीय व्यवहार ना हो इसकी रक्षा के लिए कन्वेशन के किस अनुच्छेद में इसका जिक्र है और पहला जिनेवा कन्वेंशन कब हुआ?
 उत्तरअनुच्छेद 14, 1864 में
प्रश्न 5. भारत- बांग्लादेश के मध्य हर साल होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास का क्या नाम है?
उत्तरसम्प्रीति
प्रश्न 6. वर्तमान में जिनेवा संधि के दायरे में कितने देश आते हैं?
उत्तर194 देश
प्रश्न 7. हाल ही में वर्ष 2018 के लिए किसे गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तरयोहेई ससाकावा
प्रश्न 8. हाल ही में डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर मिला इस 26 मिनट के शॉर्ट फिल्म की निर्माता कौन है ?
उत्तरगुनीत अमरप्रीत कौर मोंगा
प्रश्न 9. भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर किस खेल से संबंधित है ?
उत्तरशूटिंग, (10 मीटर एयर पिस्टल)
प्रश्न 10. वेस्टइंडीज का वह खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में 300 छक्के और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया हैं?
उत्तर –  क्रिस गेल

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें। 
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|