साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (7 -13 जनवरी 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठको के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (7-13 जनवरी 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित रॉस, नील और हैवलॉक द्वीप को पीएम मोदी ने क्या नाम दिया है ?
उत्तरसुभाष चंद्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप
प्रश्न 2. चंद्रमा के पिछले हिस्से (डार्क साइड) में दुनिया का पहला अंतरिक्ष यान किस देश ने उतारा ?
उत्तरचीन
प्रश्न 3. दुनिया का सबसे उंचा रेलवे पुल (359 मीटर) किस राज्य में बन रहा है और किस नदी पर?
 उत्तरजम्मू- कश्मीर में, चिनाब नदी
प्रश्न 4. देश का सबसे लंबा (4.94 किमी) रेल- रोड ब्रिज का क्या नाम है ? और वह किस नदी पर स्थित है
 उत्तरबोगीबील ब्रिज, ब्रह्मपुत्र नदी
प्रश्न 5. सचिन तेंदुलकर के कोच का क्या नाम है ? जिनका 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उत्तररमाकांत विठ्ठल आचरेकर
प्रश्न 6. वह तीन बैंक कौन से हैं जिनके विलय के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी?
उत्तरबैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, विजया बैंक
प्रश्न 7. केरल के उस प्रसिद्ध उत्सव का क्या नाम है जिसके कारण सबरीमाला मंदिर को खोला गया  ?
उत्तरमकरविलक्कू
प्रश्न 8. बंग्लादेश की प्रधानमंत्री का क्या नाम है और वहां उनकी कितनी बार बहुमत से सरकार बनी ?
उत्तरशेख हसीना, तीसरी बार
प्रश्न 9. वह दो देश कौन से हैं जो यूनेस्को से बाहर हो गए है?
उत्तरअमेरिका और इज़राइल
प्रश्न 10. हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को अलग- अलग उच्च न्यायालय मिला। संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति ने न्यायाधीश की नियुक्ति की।
उत्तर –  अनुच्छेद 223

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें। 
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|