इस हफ्ते केे जोक्स (7- 13 जनवरी 2019)

हर हफ्ते पढ़िए मजेदार चुटकुले जो इस तनाव भरी जिंदगी में आपको हसाएंगे ही नहीं बल्कि आपके चहरे पर मुस्कान भी लादेंगें, इसिलिए तो कहते है हॅंसना भी जरूरी है। 


1. टीचर: पप्पू खड़े हो जाओ
पप्पू: जी टीचर
टीचर: क्या तुम बता सकते हो एक ड्राइवर
और कंडक्टर में क्या अंतर होता है ?
पप्पू: इसका जवाब तो यह है कि अगर कंडक्टर सो
गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा। पर अगर ड्राइवर
सो गया तो सभी का उपर का टिकट कट जाएगा।
.................................................................................................. 
2. आइटी टीचर: दुनिया के दो सबसे बड़े नेटवर्क का
    क्या नाम है ?
    स्टूडेंट: सोचने के बाद, सर जी...जीमेल और फीमेल
   दोनों नेटवर्क से पलक झपकते इधर की बात उधर
   पहुंच जाती है
   टीचर: गहरी सोच में...
................................................................................................. 
3.  लड़की: भैया कोई अच्छी सी चप्पल दिखाइए
दुकानदार: यह देखिए बहन जी बिल्कुल नया ट्रेंड
लड़की: और दिखाओ, यह नहीं, कुछ और नए में
दुकानदार: बहन जी अब तो सारी चप्पलें दिखा दी
अब और नहीं है स्टॉक में
लड़की: अरे भैया वो एक और डिब्बा पड़ा हुआ है
दुकानदार: रहम करो बहन जी वो मेरा लंच बॅाक्स है।
..................................................................................................
4. एक लड़की को एक्सीडेंट के बाद हॅास्पिटल लाया गया
डॉक्टर: आपके पैर बुरी तरह डैमेज हो गए है
लड़की: क्या यह सही नहीं हो पाएंगें
डॉक्टर: नहीं, इसे काटना पड़ेगा
लड़की: ओह नो, अब मैं क्या करूंगी
डॉक्टर: धैर्य रखिए, ईश्वर सब अच्छा कर देगा
लड़की: अरे.. डॅाक्टर साहब मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने जिस दुकान से सैंडल खरीदा वहां लिखा
हुआ था एक बार बिका हुआ माल वापस नहीं होगा।
..................................................................................................
  5.   लड़की: मैं कब से आप का वेट कर रही हूं, कहां थे आप
        लड़का: बॅास के साथ था जरूरी काम था
        लड़की: और क्या किया ?
         लड़का: डिनर किया।
         लड़की: क्या खाया ?
         लड़का: गालियां

नोट : यहां पर लिखे गए सभी चुटकुले केवल हास्य के लिए और कल्पना मात्र है इसका वास्तविकता या किसी के जीवन से कोइ संबंध नहीं है।



Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|