साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (30 दिसंबर 2018- 5 जनवरी 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठको के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(30 दिसंबर 2018- 5 जनवरी 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में भारत की सबसे वजनी सैटेलाइट जिसे इसरो ने फ्रेंच गुयाना से लांच किया उसका नाम क्या है ?
उत्तरजीसैट- 11 सैटेलाइट
प्रश्न 2. वह कौन से दो राज्य है जहां बीजेपी की 15 साल से चल रही सरकार को कांग्रेस ने मात दी ?
उत्तरमध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़
प्रश्न 3. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 25 वें गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
 उत्तरशक्तिकांत दास
प्रश्न 4. केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु में रोजगार और पर्यटन को बढ़ाने के लिए किस बैंक के साथ मिलकर 31 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया ?
 उत्तरएशियाई विकास बैंक (एडीबी)
प्रश्न 5. हाल ही में भारत-चीन के बीच शुरू हुए युद्धाभ्यास का क्या नाम है?
उत्तरहैंड इन हैंड
प्रश्न 6. दुनिया में मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के उद्देश्य से मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर10 दिसंबर
प्रश्न 7. किस अधिनियम के तहत स्वास्थ मंत्रालय ने चार मेडिकल उपकरणों जैसे ब्लड प्रेशर मॉनिटर, डिजिटल थर्मामीटरनेब्युलाईज़र और ग्लूकोमीटर को दवा की श्रेणी में रखा है  ?
उत्तरड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम 1940
प्रश्न 8. नासा द्वारा प्रक्षेपित वह कौन सा यान है जिसे 41 साल पहले लांच किया गया था और वह एक मात्र अंतरिक्ष यान है जो 4 ग्रह बहस्पति, शनि, अरुण, वरुण की यात्रा कर चुका है ?
उत्तरवॉएजर- 2 (Voyager 2)
प्रश्न 9. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का क्या नाम है?
उत्तरचेंजिंग इंडिया
प्रश्न 10. हाल ही में इसरो द्वारा प्रक्षेपित संचार उपग्रह का क्या नाम है? जो वायु सेना के लिए उतना ही उपयोगी है ।
उत्तर –  जीसैट- 7ए  (GSAT-7A)

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें। 
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|