साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (27 जनवरी-2 फरवरी 2019)


जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट



साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(27 जनवरी - 2 फरवरी 2019)
प्रश्न 1. भारतीय छात्रों द्वारा तैयार दुनिया का सबसे छोटा, हल्का और पहला 3डी प्रिटेंड सैटेलाइट कलाम सैट का वजन कितना है?
उत्तर1.2 किग्रा
प्रश्न 2. हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर25 जनवरी
प्रश्न 3. अंडमान निकोबार द्ववीप समूह का वह स्थानीय बड़ा शिकारी पक्षी कौन है जिसके नाम पर नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस कोहासा की शुरुआत की गई?
 उत्तरव्हाइट बेलिड सी ईगल
प्रश्न 4. यस बैंक ने किसे अपना मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) चुना है?
 उत्तररवनीत सिंह गिल
प्रश्न 5. राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर24 जनवरी
प्रश्न 6. यूएन रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहेगी?
उत्तर7.6 प्रतिशत
प्रश्न 7. जिंदगीनामा, ऐ लड़की, सूरजमुखी अंधेरे के आदि उपन्यास के रचनाकार कौन है जिनका हाल ही में निधन हुआ?
उत्तरकृष्णा सोबती
प्रश्न 8. हाल ही में जैव ईंघन से वायु सेना के विमान को उड़ाने की मंजूरी मिली है वह जैव-जेट ईंघन छत्तीसगढ़ में मिलने वाले किस पेड़ के बीजों से बनाया जा रहा है ?
उत्तरजेट्रोफा
प्रश्न 9. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं और उनमें उपस्थित चित्र किनके द्वारा तैयार किए गए?
उत्तर22 भाग, शांति निकेतन के आचार्य नंदलाल बोस और छात्रों के द्वारा
प्रश्न 10. भारतीय संविधान को बनने में कितना समय लगा और अब तक कितने संशोधन हुए?
उत्तर  2 साल, 11 माह, 17 दिन, 103 संशोधन



इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें।   

Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|