साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (16-22 जनवरी 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट



साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (16-22 जनवरी 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में मेसेडोनिया ने देश का नाम बदलकर क्या रखा है ?
उत्तरउत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य (Republic Of North Macedonia)
प्रश्न 2. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति का क्या नाम है जिसने विवादो के बीच दूसरी बार पद की शपथ ली ?
उत्तरनिकोलस मादुरो
प्रश्न 3. सवर्णों को 10% आरक्षण के लिए संविधान के किस अनुछेद में बदलाव किया गया है और संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस अनुछेद में उल्लेखित है?
 उत्तरअनुछेद 15 और 16, अनुछेद 368 में
प्रश्न 4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की वह प्रोफेसर जिसने अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर पद संभाला?
 उत्तरगीता गोपीनाथ
प्रश्न 5. कार्यकाल समाप्त होने से पहले राजगद्दी त्यागने वाले मलेशिया के पहले राजा का क्या नाम है ?
उत्तरराजा मुहम्मद पंचम
प्रश्न 6. हिंदी दिवस, युवा दिवस और सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर10 जनवरी, 12 जनवरी और 15 जनवरी
प्रश्न 7. फ्रांस से शुरू हुआ आंदोलन जो पूरे यूरोप तक फैल चुका है उस आंदोलन का क्या नाम है  ?
उत्तरयेलो वेस्ट आंदोलन (Yellow Vest Movement)
प्रश्न 8. वह कौन से नोबल पुरस्कार विजेता हैं जिनके श्वेत- अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग- अलग होने का दावा करने पर उनकी पुरानी प्रयोगशाला द्वारा दिए गए तीन सम्मान वापस ले लिए गए ?
उत्तरजेम्स वॉटसन
प्रश्न 9. कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का 105 वां सदस्य बना?
उत्तरयूएसए क्रिकेट
प्रश्न 10. भारत ने कितने साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीती।
उत्तर –  71 साल बाद


इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक करना ना भूलें।   
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|