फ्री बस- रेल सेवा देने वाला दुनिया का पहला देश बना “लक्जमबर्ग”

पर्यावरण को बचाने और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री करने का सरकार ने लिया निर्णय


योरोप का सांतवां सबसे छोटा और खूबसूरत देश लग्जमबर्ग अगले साल गर्मियों तक बस और रेल सेवा मुफ्त कर देगा। ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन जाएगा। इसके अन्तर्गत बस, ट्रेन, और ट्राम से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा लक्जमबर्ग की आबादी मात्र 6 लाख है इसके बावजूद ट्रैफिक की समस्या यहां आम है जिसके चलते सरकार ने पर्यावरण को बचाने और ट्रैफिक की समस्य से छुटकारा पाने के लिए अनोखा रस्ता निकाला है।

प्रधानमंत्री जेवियर बेटल ने जो कहा, वो किया

लक्जमबर्ग के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद जेवियर बेटल ने 5 दिसंबर बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली है खास बात यह है कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान यह कहा था कि अगर वो फिर से प्रधानमंत्री बनते है तो वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाओं को मुफत कर देंगे।

स्टूडेंटस के लिए फ्री है यात्रा, 2020 तक सभी टिकट होगी बंद

सरकार पहले ही 20 साल तक के स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्ट की घोषणा कर चुकी है वही दूसरी ओर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल आने- जाने के लिए फ्री बस सर्विस शुरू कर दी गई है।
आपको बतादें किसी भी व्यक्ति को 2 घंटे से ज्यादा यात्रा करने के लिए 1.78 पाउंड (160 रुपए) चुकाने होंगे। लक्जमबर्ग का क्षेत्रफल 2,590 वर्ग किमी है जिसे घूमने के लिए किसी व्यक्ति को मात्र मात्र 160 रुपए ही खर्च करने होंगे। 2020 में सरकार ने लक्जमबर्ग से हर प्रकार की  टिकट को बंद करने का फैसला किया है। फ्री ट्रांसपोर्ट के लिए निति कैसे तैयार की जाएगी, इस पर सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है।

Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|