साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (18–24 अप्रैल 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.comपरीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(1824 अप्रैल 2019)
प्रश्न 1जलियांवाला बाग नरसंहार को कितने वर्ष पूरे हुए और किस क्रांतिकारी शहीद ने 20 साल बाद लंदन में जाकर ब्रिटिश लेफ्टिनेंट गवर्नर मायकल ओ ड्वायर को गोली मारकर इसका बदला पूरा किया ? 
उत्तर – 100 वर्षशहीद उधम सिंह
प्रश्न 2हाल ही में धरती से 9.5 लाख करोड़ किमी दूर के ब्लैक होल की पहली तस्वीर जारी की गई इस ब्लैक होल का क्या नाम रखा गया और यह किस गैलेक्सी में स्थित है?
उत्तर – पोवेहीएम 87 (M-87)
प्रश्न 3हाल ही में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चुनाव जीतने के बाद किस आईपीसी की धारा को हटाने का वादा किया और यह किससे संबंधित है ?
 उत्तर – आईपीसी की धारा 124 एदेशद्रोह
प्रश्न 4हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार उड़ान भरी जिसका निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है इस विमान का क्या नाम है?
 उत्तर – स्ट्रैटोलॉन्च
प्रश्न 5बोल्ड कुरुक्षेत्र और मित्र शक्ति युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया गया  ?
उत्तर – भारत-सिंगापुरभारत- श्रीलंका
प्रश्न 6. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 10 अप्रैल
प्रश्न 7हाल ही में किसे विश्व बैंक के 13 वें अध्यक्ष के तौर पर चुना गया? और अंतरराष्ट्रीय पुननिर्माण एवं विकास बैंक(IBRD) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संध(IDA) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर – डेविड माल्पास, विश्व बैंक का अध्यक्ष
प्रश्न 8हाल ही में किस भारतीय को पहली बार फीफा परिषद का स्दस्य चुना गया और वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष भी हैं?
उत्तर – प्रफुल्ल पटेल  
प्रश्न 9 किस आईपीसी की धारा के तहत सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न से परेशान महिलाओं को कही से भी एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति दी?
उत्तर –498 ए
प्रश्न 10ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल नामक पुरस्कार किस देश का सर्वोच्च नागरिक पुसस्कार है और इसे पाने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
उत्तर –  रूसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी






इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक और शेेयर करना ना भूूलें।  

Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|