Kaun Banega Crorepati 11: एक मई से रजिस्ट्रेशन्स शुरू, अगस्त में होगा ऑन एयर

केबीसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, कुछ ही महिनों में केबीसी 11 सोनी टीवी पर होगा प्रसारित। 1 मई से रजिस्ट्रेशन्स होंगें शुरू, जरूर लें हिस्सा।

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी पर प्रसारित केबीसी केे ऑफिशियल प्रोमाे का एक दृश्य ।
टेलिविजन के इतिहास का सबसे लोकप्रिय क्विज गेम शो Kaun Banega Crorepati 11’ एक बार फिर से आपको करोड़पति बनने का मौका दे रहा है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने केबीसी 11 के लिए रजिस्ट्रेेेशन 1 मई से शुरू होंगे जिसके तहत रात 9 बजे अमिताभ बच्चन दर्शकों से हर दिन एक सवाल पूछेगें जिसके सही ऑपश्न को आपको बताए हुए नंबर पर मेसेज करना होगा। चुने गए सही जवाबों के विजेताओं को केबीसी 2-3 दिन के अंदर कॉल करेगा जिसमे आपसे आपका नाम, पता आदि सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फोन कॉल में ही कंप्यूटर द्वारा आपसे तीन सवाल पूछे जाएंगे, इसके बाद ही आप अगले राउंड के लिए मान्य होंगे।

लेडीज स्पेशल की जगह आएगा केबीसी

खबरों की मानें तो लेडीज स्पेशल टीआरपी के मामले में कुछ खास नहीं कर पाया जिसके चलते इस शो को बंद करने का फैसला लिया गया है फिलहाल यह धारावाहिक 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है जबकी पटियाला बेब्स के समय केबीसी को अपने निर्धारित समय यानी 9 बजे के टाइम स्लॉट पर प्रसारित किया जाने का फैसला लिया गया है।


19 सालों में केवल 2 साल केबीसी से दूर रहे अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग के जरिए सूचित करते हुए बताया कि 2000 से 2019 के दौरान ऐसा सिर्फ दो बार हुआ जब मैं केबीसी से अलग रहा 17 साल एक लंबा वक्त होता है। अब तक अमिताभ 9 सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं।

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक और शेेयर करना ना भूूलें।

Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|