सावधान: केबीसी के नाम पर लुटेरे लगा रहें हैं आपकी कमाई पर सेंध

सोनी लाइव ऐप का स्क्रीनशॉट दर्शकों को सावधान करते हुए।

सोनी टीवी पर प्रासारित होने वाला रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लोगों को लूटने की खबरें सामने आ रही है जिसमे उन्हें 25 लाख रुपए की लॉटरी का लुभावना ऑफर दिया जा रहा हैइस पूरी ठगी को व्हाट्सऐप से अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें व्हाट्सऐप नंबर भारत(+91) के ही नहीं बल्कि पाकिस्तान (+92) के नंबरों से भी भारतियों को लूटने के लिए जाल बुना जाता है।

क्या है पूरा मामला   

कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा गेम शो जिसने कइयों कि जिंदगियां बदल दी यहां लोग अपने ज्ञान ओर किस्मत के बदौलत इस गेम शो को जीतने का सपना लेकर आते है पर कोई- कोई 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल तक पहुंच पाता है।

लेकिन हम बात कर रहें है केबीसी के नाम पर लोगों की जेब को चूना लगाने वाले उन लुटेरों की जो भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है यह पहले तो आपके व्हाट्सऐप नंबर पर 25 लाख रूपए जीतने का मैसेज भेजते है और आपको इस मैसेज को किसी के साथ शेयर ना करने की बात कहते हैइतना ही नहीं वह आपको सिर्फ व्हाट्सऐप से कॉल करने के लिए कहते है नॉर्मल कॉल पर नहीं ताकि उनका झूठ जल्दी पकड़ा ना जा सके और किसी को कानों- कान खबर भी ना लगे।

हम अपने पाठको की सुरक्षा को देखते हुए कुछ जरूरी बातें बता रहे है जिससे आप इन लुटेरों को अपनी समझदारी से मात दे सकते है

लुटेरों द्वारा भेजा गया व्हाट्सऐप के मैसेज का स्क्रीनशॉट।

आपको बतादे कि जानना जरूरी है के पास जब यह मैसेज आया तो हम तुरंत इनके जाल को समझ गए और आपको भी उस मैसेज से ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगीजानिए कैसै?

यह सवाल आपकी उलझन को सुलझादेंगें

1.  पहला बड़ा सवाल क्या आपने करोड़पति के लिए एप्लाई किया था अगर हां तो करोड़पति की सारी गाइडलाइंस को सोनी लिव की वेबसाइट पर जाकर पढ़े उसमे सिर्फ एप्लाइ के आधार पार 25 लाख नहीं दिए जाते बल्कि आपको हॉट सीट पर जाकर आपने ज्ञान से जीतने होते हैं।

2.  दुसरा बड़ा सवाल मैसेज में मिली तस्वीर का ग्राफिक्स देखकर आपको अंदाजा लग जाना चाहिए कि ऐसा ग्राफिक्स तो वही बनाता है जिसे ग्राफिक्स का A भी ना आता हो और थाेड़ा दिमाग पर जोर दिजिए इतने बढ़े गेम शो जिसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है उनकी टीम जीतने वाले प्रतिभागी को इस ग्राफिक्स से सुचित कैसे कर सकती है

3.  तीसरा बड़ा सवाल केबीसी एक रिएलिटी गेम शो है नाकि लॉटरी तो फिर आपकी लॉटरी कैसे लग सकती है

अगर आपभी इन बातों का ध्यान दे तो कोई चाहकर भी आपको लूट नहीं पाएगा। अगर आप इन लुटेरों की सारी बातें मानते तो सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपसे वह टैक्स के रूप में 10,000 की रकम अदा करने के लिए कहेंगे और इसकी रसीद की तस्वीर को व्हाट्सऐप से भेजने को कहा जाएगा जिसके बाद आपके खाते में 10 मिनट के अंदर 25 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। बस यहीं पर आप अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं।

बात ध्यान देने की

इन लुटेरों की बात में कभी ना आए अपने परिवार से इस लॉटरी के बारे में जरूर बात करेक्या पता समय रहते आपका परिवार इस धोखे से आपको बचाले इस तरह के लोग एक गैंग बनाकर लूट करते है जिसमें उनके कई साथी होते है आमतौर पर देखा गया है कि इनका शिकार भोले-भालेगांव में रहने वाले या कम पढ़े-लिखे लोग बनते है तो कृप्या सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान करें। इस तरह के गिरोह की जानकारी मिलने पर जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।


इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक और शेेयर करना ना भूूलें।

Newest
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|