साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (8–14 अप्रैल 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट



साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(814 अप्रैल 2019)
प्रश्न 1. हाल ही में भारत ने एंटी सेटेलाइट हथियार के जरिए धरती से अंतरिक्ष में लाइव सैटेलाइट को मार गिराया, इसके साथ ही ऐसा करने वाले देशों में भारत का क्या स्थान है और इस पूरे मिशन को क्या नाम दिया गया?  
उत्तरचौथा स्थान, मिशन शक्ति
प्रश्न 2. स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति का क्या नाम है?
उत्तरजु़ज़ाना कैपुतोवा
प्रश्न 3. इलेक्ट्रिक टैक्सियों के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला दुनिया का पहला शहर कौनसा है और वह किस देश की राजधानी है?
 उत्तरओस्लो, यह नॉर्वे की राजधानी है
प्रश्न 4. किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी जिसकी लंबाई 10 किमी है वह उस देश के सबसे लंबे पहाड़ का क्या नाम है और इस खोज से पहले किस देश के नाम यह रिकार्ड था?
 उत्तरइजराइल, माउंट सोडोम, ईरान
प्रश्न 5.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम तथा ऑक्सफोर्ड गरीबी उन्मूलन एवं मानव विकास पहल द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक(Global Multidimensional Poverty Index)2018 जारी किया गया जिसके अनुसार भारत में पिछले 10 वर्षों में निर्धनता दर 55% कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है ?
उत्तर28 प्रतिशत
प्रश्न 6. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वह कौनसा प्रसिद्ध शक्तिपीठ है जिसके लिए पाकिस्तान, हिंदू तीर्थ यात्रियों के लिए गलियारा खोलने के लिए सहमत हुआ?
उत्तरशारदा पीठ कॉरिडोर
प्रश्न 7. हाल ही कंधमाल हल्दी को जीआई टैग प्रदान किया गया इस प्रकार की हल्दी का किस राज्य से संबंध है?
उत्तरओडिशा
प्रश्न 8. जायेद मेडल किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है और इस पाने वाले पहले भारतीय का क्या नाम है?
उत्तरसंयुक्त अरब अमीरत (UAE), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  
प्रश्न 9.  हायाबुसा-2 अंतरिक्ष यान किस देश का है और इसका क्या उद्देश्य है?
उत्तरजापान, धरती से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित एस्टरॉयड(क्षुद्रग्रह) रायगु पर विस्फोटक गिराकर क्रेटर का निर्माण करना तथा प्राप्त मलबे से धरती के निर्माण के रहस्यों का पता लगाना।
प्रश्न 10. विश्व स्वास्थ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर –  7 अप्रैल

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक और शेेयर करना ना भूूलें। 
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|