साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (28 मार्च–3 अप्रैल 2019)

जानना जरूरी है डॉट कॉम (jannazaroorihai.com) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अपने पाठकों के लिए हर सप्ताह करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न लाता है ताकि आप अपनी तैयारी को रिचेक कर सकें और रहें अप टू डेट


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
(28 मार्च–3 अप्रैल 2019)
प्रश्न 1. अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है और वर्ष 2019 का विषय क्या है?
उत्तर21 मार्च, ‘ वन और शिक्षा(Forest and Education)
प्रश्न 2. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है और साल 2019 का विषय क्या है?
उत्तर22 मार्च, ‘ किसी को पिछे नहीं छोड़ना(Leaving no one behind)
प्रश्न 3. कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नया नाम क्या है और हाल ही में बने राष्ट्रपति का क्या नाम है?
 उत्तरनूरसुलतान, कासिम जोमात तोकायेव
प्रश्न 4. मोजांबिक में आए चक्रवाती तूफान का क्या नाम है? और भारतीय नौसेना के वह तीन जहाज कौन से है जो राहत कार्यों के लिए पहुंचे ?
 उत्तरइदाई, आईएनएस सुजाता, आईसीजीएस सारथी और आईएनए शार्दूल
प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र (UN) की विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2019 के मुताबिक खुशहाल देशों की सूची में पहला स्थान किस देश का है और भारत का क्या स्थान है?
उत्तरफ़िनलैंड, भारत का 140 वां स्थान
प्रश्न 6. भारतीय मूल के कनाडाई सांसद जिन्होंने न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कनाडाई संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्समें पहले अश्वेत नेता के रूप में पद ग्रहण कर इतिहास रचा?
उत्तरजगमीत सिंह
प्रश्न 7. पद्म श्री से सम्मनित प्रसिद्ध चित्रकार हाकू शाह जिनका हाल ही में 85 साल की उम्र में निधन हुआ उनका पूरा नाम क्या है और वह किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध थे ?
उत्तरहाकूभाई वाजुभाई शाह, आदिवासी-जनजातीय और लोक कला चित्रकारी के लिए
प्रश्न 8. विश्व में सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा का क्या नाम है और हाल ही में भारत की सबसे गहरी शाफ़्ट गुफा का क्या नाम है और वह किस राज्य में मिली?
उत्तरक्रेम पुरी(Krem Puri), क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw), मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के मासिनराम क्षेत्र में ।
प्रश्न 9.  हाल ही में भारतीय सेना में शामिल की गई तोप और वायुसेना में शामिल हेलीकॉप्टर का क्या नाम है?
उत्तरधनुष, चिनूक
प्रश्न 10. हाल ही में ग्लोबल टीचर प्राइज से सम्मानित व्यक्ति का क्या नाम है और वह किस देश से संबंधित है?
उत्तर –  पीटर ताबिची, केन्या

इसी तरह की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें अब हम फेसबुक और ट्विटर पर भी है तो पेज लाइक और शेेयर करना ना भूूलें।
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|