इस हफ्ते केे जोक्स (1- 7 नवंबर)

हर हफ्ते पढ़िए मजेदार चुटकुले जो इस तनाव भरी जिंदगी में आपको हसाएंगे ही नहीं बल्कि आपके चहरे पर मुस्कान भी लादेंगें, इसिलिए तो कहते है हॅंसना भी जरूरी है।


1.    एक बार दो दोस्त बात कर रहे थे
पहला दोस्त बोला महंगाई बहुत बढ़ गई है यार
दूसरा दोस्त बोला, हॉं यार सही कहा उपर से कमाई
घटती जा रही अब तो लगता है आधार कार्ड की
जगह उधार कार्ड बनवाना पड़ेगा।
.................................................................................................. 
2.    दीपावली पर कोर्ट का आदेश पटाखों से प्रदूषण फैल
रहा है इसलिए कोर्ट ने फैसला लिया है कि पटाखों
को बैन कर दिया जाए । एक गुस्साया हुआ आम
आदमी बहुत सही फैसला और बोला अगर पटाखों से
प्रदूषण फैलता है तो आग लगादो ऐसे पटाखों को
.................................................................................................. 
3.   बहुत दिनो बाद एक गांव की लड़की अपनी सहेली
से मिली और बोली बहन यह हसबैंड का क्या मतलब
होता है.....? सहेली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया बहन
यह स्पेशल टाइप का बैंड होता है जिसे बेलन के सहारे
        बजाया जाता है और इस बैंड की खासियत यह है कि
बजाने पर इसकी अवाज घर के अंदर तक रहती है और
इतना बुरी तरह बजने के बाद भी यह हॅंसता रहता है
इसलिए इसे हसबैंड कहते है
..................................................................................................
     4. यमराजबेटी बोलो कहॉं जाना पसंद करागी नरक या स्वर्ग
         लड़की पृथ्वी से मेरा टच वाला मोबाइल और चार्जर
         मंगवा दिजिए हम तो कही भी रह लेंगे।
         यमराजबेटी तुम्हे तो नर्क ही सूट करेगा
..................................................................................................
     5.  एक आदमी बहुत ही काला था उसके दोस्त उसे कालू
 कहते थे। एक दिन उसने गोरे होने का सोचा और दुकान
 पर जाकर बोला सुनो भाई कोई गोरे होने की क्रीम है ?
 दुकानदार बोला नही है, यह सुनते उसे गुस्सा आ गया और
  वह बोला अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो.... कम से कम
  चहरे की चमक तो बनी रहेगी।

 नोट : यहां पर लिखे गए सभी चुटकुले केवल हास्य के लिए और कल्पना मात्र है इसका वास्तविकता या किसी के             जीवन से कोइ संबंध नहीं है।
Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|