इस हफ्ते केे जोक्स (8-15 अक्टूबर)

हर हफ्ते पढ़िए मजेदार चुटकुले जो इस तनाव भरी जिंदगी में आपको हसाएंगे ही नहीं बल्कि आपके चहरे पर मुस्कान भी लादेंगें, इसिलिए तो कहते है हॅंसना भी जरूरी है।


1.परदेस से मेरा काफी पुराना रिशता है।
    बचपन में जब माँ डाट देती थी तो हम
   “रूसजाया करते थे।
............................................................................................................... 
2. एक बात पप्पू को आजतक समझ नहीं 

    आई कि क्लास टीचर मुर्गा उसे बनाती थी

    और परीक्षा  में डबल अंडे खुद देती थी!!!
................................................................................................................
3.  गजब का एटीट्युड
चार दोस्त अपनी अमीरी की बातें कर रहे थे उनमे से चौथा दोस्त गरीब और गांव का था पहले दोस्त ने कहा पता है मेरा बाथरुम 10 लाख का है, दूसरे ने कहा मेरा तो 20 लाख का है एसे में तीसरा कहा पीछे रहने वाला था उसने भी बोला की मेरा तो 50 लाख का है फिर जब चौथे दोस्त की बारी आई तो उसने कहा मैं सुबह जहां जाता हूं उस मैदान की कीमत 8 करोड़ रुपए है, फिर भी ऐसे बाथरुम हम रोजाना बदल लिया करते है। सब चुप!!
................................................................................................................
4. बस स्टैंड परलड़ाई के बाद पति-पत्नि
   पत्नि: बहुत प्यास लगी है पानी ले आओ
   पति: क्यों ना पीजा खाया जा
   पत्नि: यह सुनकर तो मुँह में पानी आ गया
   पति: इसी लिए तो पानी लाया, अब इसी पानी   से काम चलाओ!!
.................................................................................................................
5. शराबी चाहे कितना भी अनपढ़ हो,
    Quarter के 2 पेग ऐसे बनाता है,
    जैसे किसी लैब में बहुत बड़ा Scientist हो!!

Previous
Next Post »
BREAKING NEWS
|